Jul 23, 2022, 10:12 IST

दिल्ली में आबकारी नीति की होगी CBI जांच, मनीष सिसोदिया घेरे में

दिल्ली में आबकारी नीति की होगी CBI जांच, मनीष सिसोदिया घेरे में
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। एलजी सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी पर मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट के बाद यह एक्शन लिया है, जिसमें कहा गया था कि नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाया गया है। इस रिपोर्ट में सीधे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम लिया गया है। मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप लगने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं मनीष सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं। वह बेहद ईमानदार और देशभक्त हैं। मनीष ने रात-दिन मेहनत करके दिल्ली के स्कूलों को शानदार बनाया। ये लोग समझ लें, जेल से हमें डर नहीं लगता।

तुम लोग सावरकर की औलाद हो, हम भगतसिंह की औलाद हैं। यह सोचने की बात है कि ये हाथ धोकर हमारे पीछे क्यों पड़े हैं। उसके तीन कारण हैं। एक तो आम आदमी वाले कट्टर ईमानदार हैं और यह पूरे देश को भरोसा है। दूसरा जब से पंजाब जीते हैं, पूरे देश का सपोर्ट मिल रहा है। हमें कोई रोक नहीं सकता। तीसरा वे दिल्ली के कामों को रोकना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने सत्येंद्र जैन को दो महीने जेल में रख लिया। तीन महीने, चार महीने रख लें फिर निकल आएंगे, काम फिर शुरू हो जाएगा। मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजेंगे। महीना, दो महीना, तीन महीना, कब तक जेल में रखेंगे। झूठा केस है, कोर्ट में जाकर गिर जाएगा। देख लेना इनको डांट पड़ेगी, लेकिन काम नहीं रुकेगा।