तुम लोग सावरकर की औलाद हो, हम भगतसिंह की औलाद हैं। यह सोचने की बात है कि ये हाथ धोकर हमारे पीछे क्यों पड़े हैं। उसके तीन कारण हैं। एक तो आम आदमी वाले कट्टर ईमानदार हैं और यह पूरे देश को भरोसा है। दूसरा जब से पंजाब जीते हैं, पूरे देश का सपोर्ट मिल रहा है। हमें कोई रोक नहीं सकता। तीसरा वे दिल्ली के कामों को रोकना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने सत्येंद्र जैन को दो महीने जेल में रख लिया। तीन महीने, चार महीने रख लें फिर निकल आएंगे, काम फिर शुरू हो जाएगा। मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजेंगे। महीना, दो महीना, तीन महीना, कब तक जेल में रखेंगे। झूठा केस है, कोर्ट में जाकर गिर जाएगा। देख लेना इनको डांट पड़ेगी, लेकिन काम नहीं रुकेगा।
दिल्ली में आबकारी नीति की होगी CBI जांच, मनीष सिसोदिया घेरे में
