Nov 15, 2022, 21:55 IST

श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए कड़ाके की ठंड के बावजूद भी

श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए कड़ाके की ठंड के बावजूद भी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। बीते कई दिनों से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ हैं। मंगलवार सुबह जब धूप निकली तो बद्रीनाथ की वादियां चांदी की तरह चमकती हुई नज़र आई।

बता दें कि इस मनमोहक दृश्य ने सभी का मन उत्साह से भर दिया हैं। वहीं कड़ाके की ठंड के बावजूद भी श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। मौसम बदलने से निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया हैं। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती हैं।

बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हो जाएंगे। इसके लेकर आज से ही प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में शिव भक्त बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे है और पूजा अर्चना कर रहे है।