Jul 30, 2022, 11:29 IST

गोमूत्र खरीद करने वाला देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़, 5 लीटर गोमूत्र 20 रुपए में बेचकर पहले विक्रेता बने भूपेश

गोमूत्र खरीद करने वाला देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़, 5 लीटर गोमूत्र 20 रुपए में बेचकर पहले विक्रेता बने भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में धूमधाम से आयोजित हरेली पर्व के अवसर पर राज्य में गोमूत्र की खरीद की ऐतिहासिक की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर चंदखुरी की निधि स्व-सहायता समूह को पांच लीटर गोमूत्र 20 रुपए में बेचकर राज्य के पहले विक्रेता बने। निधि स्व-सहायता समूह ने गोमूत्र विक्रय की यह राशि भूपेश बघेल के आग्रह पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाते में जमा की। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जो पशुपालक ग्रामीणों से दो रुपए किलो में गोबर खरीद के बाद अब चार रुपए लीटर में गोमूत्र की खरीद कर रहा है। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में धूमधाम से आयोजित हरेली पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री ने कृषि यंत्रों की पूजा की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने गोमाता को चारा खिलाया और उसकी पूजा की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य के जैविक खाद उत्पादक 7442 महिला स्व-सहायता समूहों को 17 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का भी वितरण किया।

अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना के बहुआयामी परिणामों को देखते हुए देश के अनेक राज्य इसको अपनाने लगे हैं। इस योजना के तहत अमीर हो या गरीब सभी दो रुपए किलो में गोठानों में गोबर बेच रहे हैं। बीते दो सालों में गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर विक्रेताओं, गोठान समितियों और महिला समूहों के खाते में 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित हुई है। जैविक खाद और जैविक कीटनाशक का खेती में उपयोग करने से खेती की लागत में कमी आएगी। हरेली पर्व के कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, चंद्रदेव राय, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री राम सुंदर दास, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप, विधायक सतनारायण, अनूप नाग, चंदन कश्यप, अनिता योगेंद्र शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, पूर्व सांसद छाया व कृषि उत्पादन आयुक्त डा. कमलप्रीत संग बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।