Feb 19, 2023, 10:26 IST

Woman T -20 World Cup :इंग्लैंड से कैसे हार गई भारतीय टीम, जाने वजह

Woman T -20 World Cup :इंग्लैंड से कैसे हार गई भारतीय टीम, जाने वजह

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में वूमन टी-20 वल्र्ड कप के ग्रुप-2 में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। नैटली सीवर (50) और एमी जोन्स (40) की पारियों से इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाकर भारत के सामने 152 रन का लक्ष्य रखा। इसके बदले इंडियन वूमन टीम को इंग्लैंड ने 11 रन से हरा दिया। जवाब में टीम इंडिया पांच विकेट पर बीस ओवर में 140 रन ही बना सकी और मैच हार हार गई। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी-20 विश्व कप में भारत को पहली हार इंग्लैंड की ओर मिली है। इस मैच में भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

इंडिया वूमन टीम को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर में डेनी व्याट को कैच आउट कराने के बाद उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में खतरनाक एलीस कैप्सी को भी पवेलियन भेज दिया। कैप्सी 3 रन ही बना सकीं। पांचवें ओवर में उन्होंने ओपनर सोफिया डंकली को भी 10 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। वहीं भारत की ओर से शेफाली वर्मा चौथे ओवर में 11 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें लौरेन बेल ने केथरीन सीवर के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके साथ ही जेमिमा रोड्रिगेज 16 गेंदों पर 13 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई। हरमनप्रीत कौर छह गेंदों पर चार ही रन बना सकीं और आउट हो गईं। इस टूर्नामेंट में इतिहास में इंग्लैंड की लगातार छठी जीत है। हालांकि भारतीय टीम ने जद्दोजहद तो की मगर कामयाबी नहीं मिली।