Mar 7, 2024, 21:30 IST

UPW-W vs MI- W: यूपी को लगा पहला झटका, किरण 7 रन बनाकर आउट,अटापट्टू और हेली क्रीज पर

UPW-W vs MI- W: यूपी को लगा पहला झटका, किरण 7 रन बनाकर आउट,अटापट्टू और हेली क्रीज पर

मुंबई के खिलाफ यूपी की शुरुआत धीमी हुई है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सलामी बल्लेबाजी के लिए एलिसा हेली और किरण नवगिरे क्रीज पर।
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुंबई ने 161 रन का लक्ष्य तैयार किया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियं की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका हेली मैथ्यूज के रुप में लगा जिन्हें चमारी अटापट्टू ने अपना शिकार बनाया। हेली सिर्फ चार रन बना सकीं। वहीं, यास्तिका भाटिया नौ रन बनाकर आउट हुईं जिन्हें चमारी ने ही पवेलियन भेजा। मुंबई के लिए सधी हुई पारी खेलने वाली नैट सिवर ब्रंट 35 रन बनाकर आउट हो गईं। तीसरे विकेट के लिए नैट और हरमनप्रीत कौर के बीच 59 रन की साझेदारी हुई।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अमेलिया कर आईं।टीम को चौथा झटका कप्तान के रुप में लगा जिन्हें साइमा ठाकुर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। भारतीय बल्लेबाज 33 रन बनाने में कामयाब हुईं। पांचवें विकेट के लिए अमनजोत कौर और अमेलिया कर के बीच 13 रन की पार्टनरशिप हुई। अमनजोत सात रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, अमेलिया कर 39 रन बना सकीं। उन्होंने सजीवन सजना के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन से ज्यादा की साझेदारी की। यूपी के खिलाफ सजना 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी के लिए चमारी अटापट्टू ने दो विकेट लिए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और साइमा ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

Mumbai Indians Women Squad Playing: Hayley Matthews, Yastika Bhatia (wk), Nat Sciver-Brunt, Harmanpreet Kaur (c), Amelia Kerr, Pooja Vastrakar, Amanjot Kaur, S Sajana, Humaira Kazi, Shabnim Ismail, Saika Ishaque.

UP Warriorz Squad Playing: Alyssa Healy (c & wk), Kiran Navgire, Chamari Athapaththu, Grace Harris, Shweta Sehrawat, Deepti Sharma, Uma Chetry, Poonam Khemnar, Sophie Ecclestone, Rajeshwari Gayakwad, Saima Thakor.