Apr 4, 2023, 11:23 IST

TATA IPL 2023: जीत के बाद बौखलाए कप्तान एमएस धोनी, 'इम्पैक्ट प्लेयर' पर उतारा गुस्सा

TATA IPL 2023: जीत के बाद बौखलाए कप्तान एमएस धोनी, 'इम्पैक्ट प्लेयर' पर उतारा गुस्सा

New Delhi: लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने का बाद CSK के कप्तान एमएस धोनी आगबबूला नजर आए. उनका गुस्सा दरअसल पूरी टीम पर नहीं था बल्कि अपने गेंदबाजों को लेकर था.

खासकर उस एक गेंदबाज को लेकर तो थोड़ा ज्यादा ही, जो खेल तो रहा था इम्पैक्ट प्लेयर बनकर, लेकिन टीम के परफॉर्मेन्स में वो अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहा. हम बात कर रहे हैं तुषार देशपांडे की, जिनपर धोनी मैच के बाद बौखलाते दिखे. तुषार देशपांडे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. धोनी को गुस्सा उनके इस प्रदर्शन पर नहीं आया बल्कि उस गलती पर आया जो वो बार -बार दोहरा रहे थे.

खासकर तब जब मैच के आखिरी और निर्णायक ओवर में भी वो गलती को करने से बाज नहीं आए.  तुषार की गलतियों से तंग आए धोनी का फूटा गुस्सा आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी. ऐसे में गेंद तुषार देशपांडे को थमाई. उन्होंने पहली ही गेंद वाइड फेंक दी.

इसके बाद जो गेंद फेंकी वो नो बॉल हो गई. साथ में लखनऊ को लेग बाई के 1 रन भी मिल गए. अब लखनऊ के सामने जो आखिरी ओवर में लक्ष्य था वो और कम हो गया. इसके बाद हालांकि तुषार ने एक भी गेंद एक्स्ट्रा नहीं फेंकी.

उन्होंने बदोनी का विकेट भी लिया. और 12 रन पहले ही लखनऊ के रनचेज को रोक दिया. लेकिन इस ओवर के शुरू में जो तुषार ने गलती की, उसकी नाराजगी धोनी के चेहरे पर मैच के बाद साफ दिखी. वाइड और 3 नो बॉल फेंके धोनी के बौखलाने की वजह सिर्फ आखिरी ओवर में की तुषार की गलती नहीं रही.

बल्कि उन्होंने इससे पहले भी 2 नो बॉल और 3 वाइड फेंकी थी. मतलब कुल मिलाकर उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में जो 4 वाइड और 3 नो बॉल फेंकी थी, धोनी के चेहरे पर नजर आया गुस्सा उसी का परिणाम रहा. बता दें कि तुुषार देशपांडे CSK के ही नहीं बल्कि IPL 2023 के भी पहले इम्पैक्ट प्लेयर हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच में भी वो इसी रोल में खेल रहे थे. एमएस धोनी ने नहीं किया जिसका इस्तेमाल, मैदान में उसने ही किया कमाल, चेन्नई का असली चैंपियन