Netherlands vs Sri Lanka: नीदरलैंड ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया था और उससे ऐसा ही कुछ कमाल करने की उम्मीद की जा रही थी. श्रीलंका ने हालांकि ऐसा नहीं होने दिया और लगातार 3 हार के अपने सिलसिले पर रोक लगाई.
3 हार के बाद आखिरकार पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना खाता खोल लिया है. लखनऊ के मैदान में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. कसुन रजीता और दिलशान मधुशंका की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सदीरा समरविक्रमा (91 नाबाद) की जबरदस्त पारी के दम पर श्रीलंका ने पहली जीत दर्ज की. श्रीलंका के सामने पेश भी की लेकिन श्रीलंका ने फिर भी बिना परेशानी के 263 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
एकाना स्टेडियम में शनिवार 21 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड को एक बार फिर वैसी ही स्थितियों का सामना करना पड़ा, जैसा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था. एक बार फिर उसका टॉप ऑर्डर किसी भी तरह का असर डालने में नाकाम रहा और फिर से निचले क्रम के बल्लेबाजों के दम पर मुकाबले में वापसी की थी. दूसरी ओर अभी तक टूर्नामेंट में बेअसर साबित हुई श्रीलंकाई गेंदबाजी, खास तौर पर तेज गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत की नींव रखी.
नीदरलैंड ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. डच टीम पिछले मैच की तरह ही बड़ा स्कोर खड़ा कर अपने गेंदबाजों के दम पर जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रही थी. ऐसा होने से पहले पिछले मैच की ही तरह फिर से उसके टॉप ऑर्डर पूरी तरह उखड़ गया. पेसर कसुन रजीता (4/50) और मधुशंका (4/49) ने मिलकर सिर्फ 91 रन पर ही 6 विकेट गिरा दिये. इस बार कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स भी टीम को नहीं बचा सके. इसके बावजूद नीदरलैंड ने लगभग पूरे 50 ओवर खेले और 262 रन का स्कोर खड़ा किया और ऐसा हुआ दो बल्लेबाजों के कारण.
श्रीलंका की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही और 10 ओवरों में सिर्फ 52 रन तक टीम ने कुसल परेरा और कुसल मेंडिस के विकेट गंवा दिये. दोनों को स्पिनर आर्यन दत्त ने आउट किया. पथुम निसांका हालांकि दूसरी ओर से डटे रहे और उन्हें सदीरा समरविक्रमा का साथ मिला. दोनों ने मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया लेकिन निसांका फिर अर्धशतक जमाने के बाद आउट हो गए. श्रीलंका ने 104 रन पर 3 विकेट गंवा दिये थे.
असलंका और समरविक्रमा के बीच चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की जीत पक्की कर दी. असलंका अर्धशतक से पहले आर्यन दत्त का ही शिकार हुए लेकिन समरविक्रमा डटे रहे. उन्होंने धनंजया डिसिल्वा के साथ मिलकर 76 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया. श्रीलंका ने 49वें ओवर में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज की और वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला.