AUS vs NZ: धर्मशाला में आज वर्ल्ड कप का बड़ा मैच है क्योंकि आमने-सामने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं. दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत टूर्नामेंट में भले ही न्यूजीलैंड जैसी नहीं रही लेकिन अब उसने सही राह पकड़ ली है.
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीता है, पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में हुए बदलावों के बारे में भी बताया.
न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव है. कप्तान टॉम लैथम ने बताया कि मार्क चैपमैन की जगह जिमी नीशाम को जगह मिली है. उनके मुताबिक चैपमैन को थोड़ी इंजरी है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. ट्रेविस हेड को कैमरन ग्रीन की जगह लिया गया है.