Nov 15, 2023, 19:14 IST

IND vs NZ Semi Final : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

IND vs NZ Semi Final : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

IND vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया लीग स्टेज में सभी मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही है। वहीं, न्यूजीलैंड ने चौथे नंबर पर खत्म किया था। ये मैच जीतने वाली टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।