IND vs NZ Semi Final। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल नंबर-1 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भी आमने-सामने हैं। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है। टीम ने वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया।
श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें आठ छक्के और तीन चौके शामिल रहे।
🔙 to 🔙 HUNDREDS in #CWC23
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
Shreyas Iyer you beauty 🔥🔥#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/c6unM9KWfb
विराट कोहली शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। कोहली 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली को तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पवेलियन लौटाया।
विराट कोहली ने अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं। कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं।
𝗙𝗜𝗙𝗧𝗬 𝗢𝗗𝗜 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗𝗦! 💯
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
A round of applause for the run-machine: VIRAT KOHLI 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/EbLta2kjue