India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और भारत के लिए 305 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान बेन डकेट ने 56 गेंद में 65 रन और जो रूट ने 72 गेंद में 69 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
वनडे डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 7 ओवर में 54 रन दिए और 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या को भी 1-1 विकेट मिला. वहीं भारतीय टीम जब इसे चेज के लिए उतरी तो रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत की. शुभमन गिल ने भी उनका भरपूर साथ दिया. रोहित ने 90 गेंद में 119 रन की पारी से मैच को एकतरफा कर दिया. दूसरी ओर शुभमन गिल ने 52 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 44 रन और अक्षर पटेल ने 41 रनों को योगदान. इस तरह भारत ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया. साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.
टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की टीम का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड.