Updated: Oct 12, 2024, 19:18 IST

IND vs BAN 3rd T20: भारत ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी करेगी बांग्लादेश टीम

IND vs BAN 3rd T20: भारत ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी करेगी बांग्लादेश टीम

Ind vs Bang 3rd T20: टीम इंड‍िया और बांग्लादेश के बीच आज 12 अक्टूबर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा T20 मैच है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया.

भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं

इस मैच में कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंच पर बैठे रवि बिश्नोई को मैच में मौका द‍िया, वहीं अर्शदीप स‍िंंह को आराम द‍िया गया. 

पहला मैच ग्वालियर में हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 127 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 222 रनों का टारगेट दिया था. बांग्लादेश टीम 135 रन ही बना सकी और 86 रनों से मैच गंवा दिया.

भारत का पलड़ा भारी

भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी T20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं, आखिरी मुकाबला (मौजूदा सीरीज से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था.15 सालों के दरयान दोनों देशों के बीच 16 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. 

भारत की टी20 में प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (व‍िकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

बांग्लादेश की  टी20 प्लेइंग इलेवन: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब