कोलंबो: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। रविवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। इससे पहले लीग स्टेज में टीम इंडिया और पाकिस्कान की टीमें आमने-सामने थीं। हालांकि, वो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
उस मैच में सिर्फ टीम इंडिया की पारी हो सकी थी। टीम इंडिया पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। शाहीन अफरीदी ने चार विकेट झटके थे। वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन विकेट मिले थे।
फैंस के लिए टेंशन की बात ये है कि ग्रुप मैच की तरह टीम इंडिया और पाकिस्तान के सुपर-4 मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है और मैच के दौरान बारिश होने के आसार हैं। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के पुराने रिकॉड्र्स की बात करें तो इस स्टेडियम पर अब तक कुल 155 वनडे मैच खेले गए हैं।
अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 84 बार जीत चुकी हैं, जबकि 61 बार मैच चेज करने वाली टीम ने जीता है। बता दें कि कोलंबो की यह बल्लेबाजी के लिए बेस्ट मानी जाती है, हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में अच्छी मदद मिलती है, लेकिन सेट होने के बाद बल्लेबाज यहां बड़ी पारी खेल सकते हैं। दूसरी पारी में यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती हैं, जिसके चलते चेज करने में समस्या खड़ी हो सकती है। यही कारण है कि टीमें यहां पहले बैटिंग करना पसंद करती हैं।
भारतीय टीम— रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कृष्णा।
पाकिस्तान टीम— बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।