Oct 23, 2023, 19:33 IST

AFG vs PAK: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दिया 288 रनों का लक्ष्य

AFG vs PAK: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दिया 288 रनों का लक्ष्य 

AFG vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला आज चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम पर है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. ये टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का 5वां मुकाबला है. मुकाबले का टॉस दोनों टीमों के बीच हो चुका है, जिसके बाद उन्होंने प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया.

पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद पाकिस्तान की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ शादाब खान की वापसी हुई है. उन्हें मोहम्मद नवाज की जगह टीम में रखा है, जो बुखार के चलते टीम से बाहर हैं.अफगानिस्तान की बात करें उसने चेन्नई की पिच के मिजाज को देखते हुए टीम में एक स्पिनर एक्सट्रा खिलाया है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच चेन्नई की पिच नंबर 5 पर खेला जा रहा है. ये वही पिच है, जिस पर भारत और ऑस्ट्रेलिया वाला मुकाबला हुआ था. यही वजह है कि आज दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी टीमों में एक्सट्रा स्पिनर खिलाए हैं.