Sep 18, 2022, 05:39 IST

पहलवान बजरंग पूनिया का सपना टूटा

पहलवान बजरंग पूनिया का सपना टूटा
सर्बिया: कॉमनवेल्थ के गोल्ड मेडलिस्ट और इंडिया के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में चोट लगने के बाद भी क्वार्टर फाइनल फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में चोट का असर साफ दिखने लगा और पूनिया यह मैच गंवा बैठे। सर्बिया के बेलग्रेड में 10 सितंबर से 18 सितंबर तक वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को पहलवानी के फ्रीस्टाइल इवेंट के 65 किग्रा केटेगरी में बजरंग के सामने क्यूबा के एलेहांद्रो एनरिके वाल्देस थे। इस बाउट के दौरान बजरंग के सिर पर चोट लग गई और खून बहने लगा। ऐसे में मैच को बीच में रोकना पड़ा। चोटिल होने के चलते बजरंग के पास मैच को छोडऩे का विकल्प था। लेकिन उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी से लडऩे का निर्णय लिया। उन्होंने सिर पर बैंडेज बंधवाया और मैट पर लौट आए। बजरंग ने इस मैच में वाल्देस को 5-4 से हराया और क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। बजरंग मैच जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल में अमरीका के जॉन डायकोमिहालिस का के के खिलाफ मैट पर उतरे थे। चोट का असर था या कोई और कारण बजरंग क्वार्टर फाइनल का मैच 0-10 से हार गए। हालांकि, अभी भी बजरंग के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है।