बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट खेला जा रहा है। रविवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही इंग्लैंड की पारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच कहासुनी हुई। मामला बिगड़ता देख अंपायर और बेन स्टोक्स को बीच में आना पड़ा। इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने इंग्लैंड की आधी टीम 84 बनाकर लौट चुकी थी। तीसरे दिन मैच के 31वें ओवर में बॉल मोहम्मद शमी के हाथ में थी। ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो कोई रन नहीं बना पाए।
इसके बाद पहली स्लिप में खड़े कोहली ने कहा कि ये साउदी नहीं है, जिसे चौके-छक्के मार दो। बेयरस्टो इस बात पर भड़क गए और कोहली पर चिल्लाने लगे। कोहली भी शांत नहीं थे और उनकी तरफ बढऩे लगे और कहा कि अपना मुंह बंद कर बैंटिग करो चुपचाप, दोनों के बीच कहा-सुनी बढ़ता देख अंपायर बीच-बचाव करने आए।