आईपीएल के 15वें सीजन का रोमांच 26 मार्च से शुरू हो जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. इसे आगामी अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप से के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो जो युवा खिलाड़ी इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेंगे उन्हें भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह मिल सकती है. कुछ खिलाड़ी लंबे समय से लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर उनका प्रदर्शन आईपीएल 2022 में अच्छा रहा, तो उनका विश्व कप में खेलना तय हो सकता है.
1. युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. वेंकटेश लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और यही वजह है कि वे आगामी विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था और 10 मुकाबलों में 370 रन बनाए. इसके अलावा 3 विकेट भी चटकाए. इस बार आईपीएल में उन्हें केकेआर ने 8 करोड़ की रकम देकर खरीदा है.
2. रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 और विजय हजार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी. एक बार फिर वे चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. उनके रिकार्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने आईपीएल के पिछले 2 सीजन में कुल 22 मैच खेले हैं, जिनमें एक शतक के साथ 839 रन बनाए हैं. अगर यही फॉर्म जारी रही, तो वे विश्व कप की टीम के प्रबल दावेदार होंगे.
3. युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने आईपीएल के पिछले 2 सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खूब नाम कमाया. इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ी रकम देकर खरीदा है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 29 मैचों में 884 रन बनाए हैं. वे काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और अगर आईपीएल 2022 में उन्होंने धमाल मचाया, तो टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं.
4. युवा गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बने. हर्षल ने 15 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया था. हर्षल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने मौके का फायदा उठाया और अच्छा प्रदर्शन किया. आई पी एल 2022 में उन पर सभी की निगाहें रहेंगी.
5. आईपीएल 2021 में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने पिछले सीजन में 16 मुकाबले खेले, जिनमें 24 विकेट चटकाए. वे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. आईपीएल 2022 में भी वे तहलका मचा सकते हैं और टी20 विश्व कप के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं.