Aug 1, 2022, 11:37 IST

Commonwealth Games में टीम इंडिया का 1अगस्त का पूरा शेड्यूल

 Commonwealth Games में टीम इंडिया का 1अगस्त का पूरा शेड्यूल
बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन तक टीम इंडिया कुल 5 मेडल जीतकर छठें स्थान पर पहुंच गई है. भारतीय दल ने अब तक 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
गौरतलब है कि सभी मेडल भारोत्तोलन प्रतियोगिता से आए हैं, ऐसे में खेल के चौथे दिन भी फैंस को भारोत्तोलकों से ही और पदकों की उम्मीद होगी.1 अगस्त को भारोत्तोलन प्रतियोगित में भारत की ओर से पुरुष स्पर्धा में अजय सिंह (81 किग्रा) और महिला स्पर्धा में हरजिंदर कौर (71 किग्रा) हिस्सा लेंगे. भारोत्तोलन के अलावा हॉकी में भी भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. हॉकी और भारोत्तोलन के अलावा खेलों के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ी बॉक्सिंग, साइकलिंग, जूडो, तैराकी और पैरा तैराकी में हिस्सा लेगा.
 
CWG- 1 अगस्त भारत का कार्यक्रम
बॉक्सिंग 4:30 pm पुरुषों का 54-57 किग्रा राउंड 16 (मोहम्मफ हुसामुद्दीन), पुरुषों का 48-51 किग्रा से अधिक (अमित पंघाल) 11:00 pm महिलाओं की 57-60 केएच से अधिक राउंग 16 (जैस्मीन लैंबोरिया) साइकिलिंग 11:00 pm महिला कीरिन राउंड 1 (मयूरी लुटे, त्रुयशा पॉल) हॉकी 06:30 pm पुरुष टीम (भारत बनाम इंग्लैंड) भारोत्तोलन 02:00 pm पुरुष 81 किग्रा (अजय सिंह) 11:00 pm महिला 71 किग्रा (हरजिंदर कौर) जूडो 02:30 PM पुरुषों का 60 किग्रा प्रीमिलिनरी राउंड, क्वार्टर और सेमीफ़ाइनल (विजय कुमार यादव), पुरुषों का 66 किग्रा राउंड, प्रीमिलिनरी राउंड, क्वार्टर और सेमीफ़ाइनल (जसलीन सिंह सैनी) 09:30 बजे महिला 48 किग्रा पदक प्रतियोगिता (सुशीला लिकमनबम), महिला 57 किग्रा पदक प्रतियोगिता (सुचिका तारियाल) तैराकी और पैरा तैराकी 03:00 बजे पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई (साजन प्रकाश), पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल (सुयश जाधव, निरंजन मुकुंदन)