भारत के राइफल शूटर स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग World Cup में जीता रजत
बाकू – भारत के राइफल शूटर स्वप्निल कुसाले ने यहां चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन पुरुष स्पर्धा में गुरुवार को रजत पदक जीता। स्वप्निल को स्वर्ण पदक के मैच में यूक्रेन के सेरही कुलिश से 10-16 से हार का सामना करना पड़ा। स्वप्निल ने क्वालिफिकेशन में 594 का प्रभावशाली स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने इसके बाद रैंङ्क्षकग चरण में 409.1 का स्कोर करके स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालिफाई किया जहां उन्हें कुलिश के हाथों शिकस्त मिली। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में दो पदक (एक स्वर्ण और एक रजत) हासिल किए हैं। इससे पहले इलावेनिल वालारिवन, रमिता और श्रेया अग्रवाल की तिकड़ी ने मंगलवार को महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।