नई दिल्ली – भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पूरी लय में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो देखकर लोगों ने तरह-तरह कमेंट्स करने शुरू कर दिया। लोग ने कहा कि आईपीएल से पहले बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखाए फुल थ्रोटल। इसके बाद बुमराह के पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने लिखा कि आईपीएल से पहले बुमराह फिट हो गए। बुमराह ने इससे पहले पिछले महीने भी अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दी थी।