Apr 16, 2022, 19:20 IST

IPL 2022 MI vs LSG Live: केएल राहुल ने IPL में तीसरा शतक

IPL 2022 MI vs LSG Live: केएल राहुल ने IPL में तीसरा शतक

मुंबई: आईपीएल 2022 के 26वें मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का ये IPL में 100वां मैच है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 मुकाबले खेलने वाले राहुल 48वें खिलाड़ी बने। बई के लिए आज वेस्टइंडीज के फेबियन एलन डेब्यू करेंगे। आज रोहित शर्मा चार ओवरसीज खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे।

मुंबई के लिए ब्रेविस, पोलार्ड, मिल्स और एलन चार विदेशी खिलाड़ी होंगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। गौतम की जगह मनीष पांडे की टीम में वासी हुई है। इस मुकाबले में लखनऊ का पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि मुंबई की टीम को इस सीजन में अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। 

Live Updates

-टॉस हारकर बैटिंग करते हुए LSG ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 का स्कोर बनाया। कप्तान राहुल ने शानदार शतक लगाया है।

-केएल राहुल ने आईपीएल में तीसका शतक जड़ दिया है। कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा क्रीज पर मौजूद हैं। स्टोइनिस 10 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने  56 गेंदों में अपने IPL करियर का तीसरा शतक पूरा किया। 

-18 ओवर तक LSG ने 3 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा क्रीज पर मौजूद हैं। स्टोइनिस 10 रन बनाकर आउट हुए।

-केएल राहुल ने मुंबई के गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया है। 13 ओवर तक LSG ने 1 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए 33 गेंदों में अपने IPL करियर का 29वां अर्धशतक पूरा किया।

 -9 ओवर तक LSG ने 1 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर मौजूद हैं। डीकॉक 24 रन बनाकर आउट हुए।

-लखनऊ के दोनों ओपनर राहुल और डीकॉक क्रीज पर हैं। दोनों ने टीम के तेज शुरुआत दिलाई है। लखनऊ का स्कोर 16 बिना नुकसान के हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स।

LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, कुणाल पंड्या, दुष्मंथ चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।