Jan 26, 2023, 18:33 IST

Australian Open: सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में

Australian Open: सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में 

मेलबोर्न: आखिरी ग्रैंड स्लैम खेली रही भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने आस्ट्रेलियन ओपन की मिक्स्ड कैटेगरी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेलबोर्न में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे सेट से ब्रिटेन के नील स्कूपस्की और अमरीकी डेसिरै क्रॉक्जिक की जोड़ी हट गई। ऐसे में भारतीय जोड़ी को विजेता घोषित कर दिया गया। जब तीसरी सीड जोड़ी हटी तब मुकाबला एक-एक की बराबरी पर था।

इस मैच का पहला सेट भारतीय जोड़ी ने 7-6 से जीता। उसके बाद ब्रिटिश-अमरीकी जोड़ी ने दूसरा सेट 7-6 से अपने नाम कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। भारतीय खिलाड़ी आखिरी सेट के दस गेम जीत चुके थे। कॉम्प्टीटर के हिस्से छह गेम की जीत आई थी। इस भारतीय जोड़ी ने छह साल पहले 2017 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था। साल के पहले ग्रैंड स्लैम की बात करें, तो आस्ट्रेलियन ओपन में मिर्जा महेश भूपति के साथ 2009 में चैंपियन बनी थीं। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में स्पेन के वेगा हर्नांडेज और लाटविया के जेनेना ओस्तापेंको ने वॉकओवर दिया था। इस जोड़ी ने प्री क्वार्टरफाइनल में उरुग्वे के एरियल बेहर और माकोटो निनोमिया की जोड़ी 6-4 7-6 से हरा कर टॉप-8 में जगह बनाई थी।