New Delhi: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और अनुपमा सीरियल से अनुपमा नाम से जानी जाने वाली रुपाली गांगुली अब सियासी पारी खेलने जा रही हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। यही नहीं, उनके साथ डायरेक्टर अमय जोशी ने भी BJP का दामन थाम लिया है। दोनों ने नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अनुपमा का कहना है कि वह विकास के इस महायज्ञ में आहुति डालना चाहती हैं और राजनीति में कदम रख रही हैं। मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।
गौरतलब है कि रुपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा सीरियल में काम कर रही हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उनकी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग भी है। ऐसे में भाजपा ने भी मास्टर स्ट्रोक खेला है। उनके BJP में शामिल हो जाने से पार्टी को जरूर फायदा होगा। बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पहले छोटे पर्दे पर काफी नाम कमा चुकी हैं और अब राजनीति में एक दमदार नेत्री के रूप में उभरी हैं।