राजस्थान के सीकर में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर के मेले में मची भगदड़ के दौरान तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
वहीं कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। भगदड़ यहां लगने वाले मासिक मेले के दौरान हुई। घटना सोमवार सुबह की है। 2 घायलों को इलाज के लिए जयपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
मंदिर का द्वार खुलते ही भीड़ में मची भगदड़
बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का द्वार खुलते ही अचानक भीड़ का दबाव बढ़ने से अफरातफरी मच गई। इसी दौरान कुछ लोग नीचे गिर गए और उन्हें उठने का मौता नहीं मिल सका। इसके बाद तत्काल सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों ने हालात पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाल लिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। 3 महिलाओं ने इस दौरान जान गंवा दी।
सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि हादसा तड़के साढे 4 बजे के करीब हुआ जब मंदिर खुला। मंदिर के बाहर लंबी कतारें थीं। भारी भीड़ में 1 कतार में खड़ी 63 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। उन्हें दिल की बीमारी थी। उनके पीछे खड़ी 2 और महिलाएं भी गिर पड़ी और उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसा मंदिर के प्रवेश द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ। गौरतलब है कि मंदिर रात को बंद रहा और दर्शनार्थियों ने कतारें लगानी शुरू कर दी ताकि मंदिर के खुलते ही वो लोग दर्शन कर सकें। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना के बारे में और जानकारी जुटायी जा सके।
खाटू श्याम का मंदिर, भारत में कृष्ण भगवान के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां हर साल लाखों लोग दर्शन और पूजा-पाठ के लिए आते हैं। यह मंदिर जयपुर से 80 किमी दूर खाटू गांव में मौजूद है।