May 31, 2025, 16:17 IST

PM मोदी के भोपाल आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत, महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में होंगे शामिल

PM मोदी के भोपाल आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत, महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में होंगे शामिल 

Bhopal: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी शनिवार प्रातः 10:40 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचे। प्रधानमंत्री श्री मोदी, लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे।

स्वागत के समय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, खेल एवं सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, डीजीपी श्री कैलाश मकवाना, एसीएस श्री संजय दुबे, संभाग आयुक्त भोपाल श्री संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।