JK News: पिछले दिनों पूरे देश ने देखा कि किस तरह से रजौरी-पुंछ में घात लगा कर किए गये आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गये थे। पूरे देश में इस घटना के बाद आक्रोश हैं। आतंकी गतिविधियां जम्मू-कश्मीर में बढ़ती जा रही हैं।
सेना कई ऑपरेशन चला रही हैं और आतंकियों को मार रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार शोपियां जिले में जारी मुठभेड़ के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान बिलाल भट के रूप में हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक, चोटिगाम इलाके में मुठभेड़ जारी है और पुलिस, सेना के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौके पर हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। शोपियां पुलिस सेना और सीआरपीएफ काम पर हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।"
#Encounter has started at Chotigam area of #Shopian district. Shopian Police, Army & CRPF are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 4, 2024
जानकारी के मुताबिक, कुछ आतंकी अभी भी फंसे हुए हैं और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।