Jul 30, 2023, 15:21 IST

PM मोदी ने मन की बात में किया, 100 साल की योगा टीचर शारलोट शोपा का जिक्र

PM मोदी ने मन की बात में किया, 100 साल की योगा टीचर शारलोट शोपा का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान फ्रांस की शारलोट शोपा का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों फ्रांस दौरे के दौरान शारलोट से मिले थे. पेशे से योगा टीचर शारलोट 100 साल की हैं, लेकिन अभी भी वो योगा के कई कठिन आसन बड़ी आसानी से कर लेती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दुनियाभर में भारत के योग विज्ञान और इसकी ताकत का प्रमुख चेहरा बताया है. पीएम मोदी ने सभी को शारलोट शोपा से सीख लेने की सलाह दी है. आइए जानते हैं आखिर 100 साल में भी आसानी से योगा आसन कर लेने वाली ये शारलोट हैं कौन और इनका सफर कैसा रहा.

आम राय है कि युवावस्था के दौरान शरीर लचीला होता है. बढ़ती उम्र के साथ शरीर का लचीलापन घटता जाता है. लेकिन शारलोट को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. 100 साल की उम्र में भी कठिन से कठिन आसन कर लेने वाली शारलोट कहती हैं कि उन्होंने योगा बहुत बाद में शुरू किया. 50 साल पहले और अब वो योगा टीचर बन चुकी हैं.

एक कार्यकारी सचिव के तौर पर रिटायर होने वाली शारलोट का जन्म जर्मनी में हुआ ता. अपने काम के दिनों में वो अफ्रीका और कैमरून में भी रहीं. 50 साल पहले जब उनकी उम्र 50 साल थी, तब उन्होंने एक दोस्त की सलाह पर योगा शुरू किया. बस तब से वो लगातार योगा कर भी रही हैं और करवा भी रही हैं. आज वो फ्रांस में योगा में अपनी प्रतिभा को लेकर काफी चर्चित हैं.

उनका मानना है कि आज 100 साल की उम्र में भी अगर उनका शरीर स्वस्थ और लचीला बना हुआ है तो इसका पूरा श्रेय योगा को जाता है. शारलोट बताती हैं कि सिर्फ शारिरिक ही नहीं योगा ने उन्हें मानसिक तौर से भी स्वस्थ्य बनाया है. इससे उन्हें शांति और स्थिरता मिली है, जिसके बारे में वो अपने छात्रों को भी बताती सिखाती हैं.


 

शारलोट उन लोगों में से हैं जो शरीर की क्षमता पर लगी उम्र की बेड़ियों को तोड़ती हैं. इसके लिए उन्होंने योगा का सहारा लिया है. अपनी इसी प्रतिभा के चलते pm मोदी ने पिछले दिनों अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान शारलोट से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने उस दिन ट्वीट कर के भी किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीशारलोट से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में भी फिर एक बार उनका जिक्र किया है.