Sep 10, 2023, 11:41 IST

G20summit : विश्वास संकट को दूर कर वैश्विक चुनौतियों का समाधान ढूंढे जी-20: PM मोदी

G20summit : विश्वास संकट को दूर कर वैश्विक चुनौतियों का समाधान ढूंढे जी-20: PM मोदी

नई दिल्ली: मानवता का कल्याण और सुख सुनिश्चित करने के भारत के संदेश के साथ शनिवार को यहां जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें हर प्रकार के आपसी अविश्वास को दूर करके सभी वैश्विक चुनौतियों के ठोस समाधान की तरफ बढऩे का आह्वान किया गया।

राजधानी नई दिल्ली में प्रगति मैदान में नवनिर्मित भारत मंडपम में भारत की अध्यक्षता में 19 देश, यूरोपीय संघ, 9 विशेष मेहमान देश, तीन क्षेत्रीय और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेता शिरकत कर रहे हैं।

एक पृथ्वी की थीम पर आयोजित सत्र में अफ्रीकी संघ को औपचारिक रूप से पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया । मोदी ने कहा कि जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर, भारत, आप सभी का हार्दिक स्वागत करता है।

इस समय जिस स्थान पर हम एकत्रित हैं, यहां से कुछ ही किलोमीटर के फासले पर लगभग ढाई हजार साल पुराना एक स्तंभ लगा हुआ है। है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस स्तंभ पर प्राकृत भाषा में लिखा है-‘‘हेवम लोकसा हितमुखे ति,अथ इयम नातिसु हेवम’’ अर्थात, मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित किया जाए।