Sep 9, 2023, 20:00 IST

G20 Summit Delhi: जी20 शिखर सम्मेलन डिनर में पहुंचे विदेशी मेहमान, जानें क्या है मेन्यू में

G20 Summit Delhi: जी20 शिखर सम्मेलन डिनर में पहुंचे विदेशी मेहमान, जानें क्या है मेन्यू में

G20 Summit Delhi 2023: दुनिया के 20 पावरफुल देशों के ग्रुप जी20 शिखर सम्मेलन की भारत मेजबानी कर रहा है. आज से 2 दिवसीय जी20 सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है. दो दिवसीय जी20 सम्मेलन का पहला सेशन ‘वन अर्थ’ थीम पर आधारित था.

जी20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हो रहा है. ऐसे में राजधानी की सुरक्षा कड़ी की गई है. आज दिल्ली में ट्रैफिक प्रभावित होगा. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. जी20 सम्मेलन में आए वैश्विक नेताओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. प्रगति मैदान और आसपास के इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. 

जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कई बड़े नेता शिरकत किए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी20 सम्मेलन के लिए भारत नहीं आए हैं. भारत ने कई अन्य देशों को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया है.