Feb 19, 2023, 19:13 IST

जल्द आएंगी फ्लेक्स इंजन कारें: नितिन गडकरी

जल्द आएंगी फ्लेक्स इंजन कारें: नितिन गडकरी
नई दिल्ली : भारत की सड़कों को अमेरिका जैसी बनाने की दिशा में काम जारी है। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने फिर से अपनी बात को दोहराया है। वे इकॉनोमिक टाइम्स की ग्लोबल बिजनस समिट 2023 (Global Business Summit) में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एनएचएआई (NHAI) ने 16,000 किलोमीटर रोड कॉन्ट्रैक्ट देने का लक्ष्य रखा है। गडकरी ने कहा कि एनएचएआई बांड्स पर 8.50 फीसदी का ब्याज ऑफर हो रहा है। इसमें लोगों को निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आठ लाख करोड़ रुपये के सागरमाला प्रोजेक्ट को पहले ही जारी किया जा चुका है। गडकरी ने समिट में कहा कि साल 2025 तक 2 लाख किलोमीटर के नेशनल हाइवेज का लक्ष्य है।

गडकरी ने कहा कि हर दिन 38 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है। गडकरी ने उनके मंत्रालय के तहत 6 कंस्ट्रक्शन वर्ल्ड रेकॉर्ड के बारे में भी बताया। गडकरी ने कहा, 'दिल्ली से हरिद्वार, देहरादून, अमृतसर और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय कम किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि पेट्रोल और एथेनॉल से चलने वाली फ्लेक्स इंजन कारें जल्द ही आएंगी। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट चिंता की बात है। 124 जिलों में एग्रो-इनिशिएटिव्ज पर फोकस किया जाएगा।