नई दिल्ली : दिल्ली के चर्चित आबकारी नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए। केजरीवाल को ईडी (ED) ने सम्मन भेज कर पेश होने के लिए कहा था, लेकिन CM केजरीवाल ने ईडी के सम्मन को राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी बताते हुए पेश होने से इनकार कर दिया।
ईडी के सम्मन पर केजरीवाल ने जवाब दिया है कि यह सम्मन राजनीति से प्रेरित है। इसे ईडी को वापस लेना चाहिए। साथ ही कहा कि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। यह सम्मन भी पिछले सम्मन की तरह गैर कानूनी है।
वहीं, इस मामले में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। संबित पात्रा ने कहा कि इन्होंने मनीष सिसोदिया को सूली पर चढ़ाया। ये जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, लेकिन कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं।