Jan 3, 2023, 17:37 IST

भारतीय सेना ने पहली बार दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में महिला अधिकारी की तैनाती की

भारतीय सेना ने पहली बार दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में महिला अधिकारी की तैनाती की

New Delhi: भारतीय सेना ने एक महिला अधिकारी को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात करके एक मिसाल कायम की है. सेना ने लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर की महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन में तैनात किया है.

कैप्टन शिवा चौहान करीब 15,632 फीट की ऊंचाई पर मौजूद कुमार पोस्ट पर अपना फर्ज निभा रही हैं.

यह पहली बार है कि भारतीय सेना की ओर से किसी महिला अधिकारी की इस खतरनाक पोस्ट पर तैनाती की गई है. फायर फ्यूरी कोर ने ट्वीट किया, ‘फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं.