Jan 1, 2023, 18:04 IST

Delhi NCR में कोयला के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

Delhi NCR में कोयला के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली। नए साल से दिल्ली NCR के उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कोयला का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा लिया गया है। यदि कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि थर्मल पावर प्लांटों में कम सल्फर कोयले के इस्तेमाल किया जा सकेगा।

1 जनवरी से कोयले पर लगा ये प्रतिबंध CAQM द्वारा पिछले साल जुलाई में जारी व्यापक नीति का हिस्ता है। इस नीति के तहत अगले पांच सालों में दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए क्षेत्रवार कार्य योजनाओं की लिस्ट तैयार की गई है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बिना किसी कारण बताओ नोटिस के कोयले समेत गैर-कानूनी ईंधन का उपयोग करने वाले उद्योगों और कमर्शियल उद्योगों को बंद कर दें।