Oct 27, 2024, 12:05 IST

Mumbai News: बांद्रा टर्मिनस में ट्रेन पकड़ने के दौरान मची भगदड़ 9 लोग घायल

Mumbai News: बांद्रा टर्मिनस में ट्रेन पकड़ने के दौरान मची भगदड़ 9 लोग घायल

Mumbai: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की खबर सामने आई है। यहां भगदड़ में 9 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बीएमसी के अधिकारी की ओर से घटना की जानकारी देते हुए कहा गया है कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जल्दबाजी के चक्कर में लोगों में भगदड़ हो गई। जिसकी वजह से 9 लोग घायल हो गए हैं।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में यह भगदड़ मच गई। घटना प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह 5.56 बजे हुई है। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा थी।

घायलों में शबीर अब्दुल रहमान, परमेश्वर सुखदर गुप्ता, रवींद्र चूमा, रामसेवक रवींद्र प्रसाद, संजय तिलकराम, दिव्यांशु योगेंद्र यादव, नूर मोहम्मद, इंद्रजीत साहनी, मोहम्मद शरीफ शेख शामिल हैं।