Feb 13, 2023, 21:07 IST

Maharashtra: मुंबई और पुणे में Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, हैदराबाद से पुलिस ने पकड़ा आरोपी

Maharashtra: मुंबई और पुणे में Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, हैदराबाद से पुलिस ने पकड़ा आरोपी

Mumbai: मुंबई और पुणे स्थित गूगल के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पनायम बाबू शिवानंद (45 वर्ष) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रविवार को देर रात मुंबई में बांद्रा कुर्ला काम्लेक्स में स्थित गूगल कार्यालय में बम रखे जाने की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस का बम निरोधक दस्ता और पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और रातभर कोने-कोने की तलाशी ली गईए लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला। इसके बाद पुलिस और गूगल कार्यालय के कर्मियों ने राहत की सांस ली। इसी तरह की धमकी शनिवार को पुणे में कोरेगांव में स्थित गूगल कार्यालय को मिली थी। इन दोनों धमकियों का काल ट्रेस तलाश कर पुलिस ने हैदराबाद से आरोपित को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति शराब के नशे में था और उसने यह कॉल की। इस शख्स का भाई पुणे में रहता है और इनका पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। इस शख्स ने गुस्से में आकर अपने भाई को परेशान करने के लिए गूगल के ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी।