Sep 16, 2022, 04:37 IST

देहरादून में गुस्सैल गजराज से हुआ पूर्व CM का सामना, हाथी ने दौड़ाया, पत्थर पर चढ़े त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून में गुस्सैल गजराज से हुआ पूर्व CM का सामना, हाथी ने दौड़ाया, पत्थर पर चढ़े त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून: पहाड़ की सडक़ों पर जंगल और आबादी के बीच ज्यादा फासला नहीं दिखता। अकसर जानवर शिकार या पानी की तलाश में सडक़ पर आ जाते हैं या जंगल के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए भी सडक़ पार करते हैं। ऐसा ही वाकया देहरादून शहर में हुआ, जब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले का सामना हाथियों से हो गया। फिर क्या था त्रिवेंद्र सिंह को एक ऊंचे पत्थर पर चढक़र हाथी से अपनी जान बचानी पड़ी। इस पूरे वाकये का वीडियो सामने आया है। पूर्व सीएम उस वक्त गढ़वाल के दौरे से कोटद्वार लौट रहे थे। सिद्धबली मंदिर के पास एक बड़े जंगली हाथी ने उनके काफिले का रास्ता रोक लिया। पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे जब उनका काफिला कोटद्वार के पास पहुंचा, तब यह घटना घटी। काफिले की पायलट गाड़ी रुकी हुई थी, क्योंकि सामने सडक़ पर एक विशालकाय हाथी खड़ा था। पायलट वाहनों ने हाथी के बगल से निकलने की कोशिश की, पर हाथी के तेवर देख वहीं थमी रही। कुछ ही देर में उनके पीछे पूर्व सीएम रावत की गाड़ी समेत अन्य गाडिय़ां भी खड़ी हो गईं। सभी इस इंतजार में थे कि हाथी साइड से निकल जाएगा और काफिला आगे बढ़ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाथी तेजी से काफिले की ओर बढऩे लगा।
इस पर सभी गाडिय़ां तेजी से रिवर्स जाने लगीं। इस पर हाथी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। खतरा बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने रावत को कार से उतारा और बगल में मौजूद एक पहाड़ी नाले की ओर ले गए, लेकिन हाथी ने इनके पीछे ही दौड़ लगा दी। इससे बदहवास सभी लोग वहां एक बड़ी सी चट्टान पर चढ़ गए। उनके पीछे-पीछे हाथी भी नाले में पहुंच गया। वह कुछ देर वहीं रुका रहा और चिंघाड़ता रहा। हाथी ने सूंड में पानी भरकर भी एक-दो बार उछाला। जैसे ही हाथी कुछ देर के लिए शांत हुआ, पूर्व सीएम समेत सभी लोग वहां कूदकर नीचे भागे और वाहनों में बैठकर सुरक्षित निकल गए।