Sep 17, 2024, 20:39 IST

JK News: श्रीनगर में पीएम मोदी की बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रैली कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

JK News: श्रीनगर में पीएम मोदी की बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रैली कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

JK: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. राज्य में 10 वर्षों बाद चुनाव होने जा रहा है. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को श्रीनगर में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रैली करेंगे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को होने वाली चुनावी रैली से पहले यहां शेर-ए-कश्मीर पार्क के आसपास के इलाके को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है.

दरअसल, इस महीने के अंत में केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कश्मीर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली रैली होगी. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी के बिरदी ने मंगलवार को कहा, "हमने ऐसे आयोजनों के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार वीवीआईपी दौरे के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है."

यह आयोजन स्थल प्रतिष्ठित लाल चौक घंटाघर से एक किलोमीटर के भीतर है. पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने कहा कि पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था की है. उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से यात्रा परामर्श जारी करेंगे कि यह आयोजन सुचारू रूप से हो और लोगों को कम से कम असुविधा हो."

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने दर्जनों स्थानों पर वाहनों की जांच तेज कर दी है और विशेष चौकियां स्थापित की गई हैं. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र पर नियंत्रण अभ्यास के तहत कार्यक्रम स्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी है.