Aug 5, 2022, 11:54 IST

मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य आपातकाल लागू अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कही ये बात

मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य आपातकाल लागू अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कही ये बात

अमेरिका में मंकीपॉक्स के करीब 7000 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद पूरे देश में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी घोषणा की. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मंकीपॉक्स  को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन  ने कहा, 'मैं मंकीपॉक्स पर प्रतिक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हूं, वैक्सीन वितरण में तेजी लाना, परीक्षण का विस्तार करना जोखिम वाले समुदायों को शिक्षित करना होगा.

यही कारण है कि वायरस पर आज की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन घोषणा इस प्रकोप का तत्काल सामना करने के लिए महत्वपूर्ण है.'

मंकीपॉक्स के टीके मौजूद, लेकिन वितरण असमान

अमेरिका में मंकीपॉक्स के टीके मौजूद तो हैं. लेकिन वो हर जगह समान रुप से मिल नहीं रहे. ऐसे में बाइडेन सरकार आम लोगों के निशाने पर पहले से ही है. इसके साथ ही मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सरकार के सभी कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं. यही वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने मंकीपॉक्स को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है कहा है कि इस घोषणा के बाद मंकीपॉक्स से निपटने के लिए संघीय सरकार के खजाने खुल जाएंगे.