कैलिफोर्निया। अमरीका के कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम के दौरान अंधाधुध फायरिंग की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग मोंटेरी पार्क में आयोजित चीनी न्यू ईयर समारोह की जगह के आसपास रात 10 बजे के बाद हुई। इससे पहले शनिवार के दिन न्यू ईयर समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। मॉन्टेरी पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील (11 किमी) की दूरी पर है।
गोलीबारी की घटना की जानकारी रेस्टोरेंट मालिक सुंग वोन चोई ने दी। उन्होंने बताया कि तीन लोग दौड़ते हुए उनकी दुकान पर पहुंचे और दरबाजा बंद कर लेने के लिए कहा। वोन चोई ने बताया कि गोली चलाने वाले व्यक्ति के पास मशीनगन है।