Sep 23, 2022, 07:55 IST

इमरान ने फिर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा; भारतीय PM की विदेशों में कोई प्रॉपर्टी नहीं

इमरान ने फिर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा; भारतीय PM की विदेशों में कोई प्रॉपर्टी नहीं
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ की पाकिस्तान के बाहर की संपत्तियों के बारे में बात करते हुए देखा और सुना जा सकता है। इसी क्रम में उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए पीएम मोदी की भी तारीफ की है। इमरान खान ने नवाज शरीफ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नवाज के अलावा दुनिया में किसी और नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे एक ऐसे देश के बारे में बताएं, जिसके प्रधानमंत्री या नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति है।
हमारे पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है? इमरान खान ने कहा कि कोई नहीं सोच सकता कि नवाज के पास विदेश में कितनी संपत्ति है। इमरान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की देश के बाहर कोई प्रॉपर्टी नहीं है, लेकिन हमारे यहां के नेताओं की दूसरे देशों में करोड़ों की संपत्ति है। इमरान ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कोसते हुए कहा कि हमारे यहां के पीएम की विदेशों में अरबों रुपए की प्रॉपर्टी और करोड़ों का कारोबार है। ये कोई सोच भी नहीं सकता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने देश के बाहर अरबों रुपए की प्रॉपर्टी और बिजनेस बनाए हुए हैं। इनके बच्चों के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है। यह इसका कुछ जवाब नहीं दे सकते। यह तब होता है, जब ताकतवर के लिए एक कानून और कमजोर के लिए एक कानून होता है।