Sep 19, 2022, 04:37 IST

इटली में प्रधानमंत्री के लिए चुनाव 25 को, जानिये

इटली में प्रधानमंत्री के लिए चुनाव 25 को, जानिये
रोम: इटली में नए प्रधानमंत्री के लिए 25 सितंबर को चुनाव होगा। ब्रदर्स ऑफ इटली की नेता जॉर्जिया मेलोनी ने अपने राष्ट्रवादी एजेंडे की वजह से विरोधियों से भारी बढ़त बना ली है। हालिया पोल में जॉर्जिया का वोट शेयर बढक़र 46 फीसदी हो गया है, जबकि लगभग एक पखवाड़े पहले यह 25 फीसदी था। जॉर्जिया के विरोध में चुनाव लड़ रहे डेमोक्रेटिक पार्टी का गठबंधन 28 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर पिछड़ रहा है। जॉर्जिया मेलोनी की जीत करीब-करीब तय मानी जा रही है। यदि जॉर्जिया मेलोनी चुनाव जीततीं हैं, तो वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी। जॉर्जिया की पार्टी इटली के तानाशाह रहे मुसोलिनी की समर्थक हैं। अप्रवासियों को शरण नहीं देना और समलैंगिकों का विरोध और उन्हें हक नहीं देना जॉर्जिया का एजेंडा है। इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी की पार्टी फोर्जा इटालिया भी मेलोनी की पार्टी के साथ गठबंधन में है। अप्रवासियों के विरोध के मुद्दे वाले एजेंडे वाली मैटियो सिलल्वीनी की पार्टी भी राष्ट्रवादी और दक्षिणपंथी गठबंधन में है।
मौजूदा पीएम की पार्टी मुकाबले में कमजोर
पूर्व प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा की सेंटर-लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी मुकाबले में कमजोर पड़ रही है। इटली के मौजूदा प्रधानमंत्री मारियो ड्रागी भी एनरिको की सेंटर-लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी से ही हैं। लिहाजा, सत्ता विरोधी लहर भी हावी है। एनरिको ड्रागी के करीबी माने जाते हैं। जब ड्रागी से उनकी सहयोगी पार्टी फाइव सतारे ने समर्थन खींचकर उनकी सरकार गिराई तो एनरिको ने यही कहा था कि आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। लेट्टा को अपने पक्ष में वोटरों के आने का अब भी भरोसा है, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं पड़ता है।