New Delhi: भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान मंगलवार को जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलट सुरक्षित है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि विमान कल्ला कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया, ''पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।'' भारतीय वायसेना ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी। इसके अनुसार, 'भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके अनुसार, 'दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।'