Sep 6, 2023, 12:23 IST

Bharat vs India: विपक्ष को विदेश मंत्री एस.जयशंकर की सलाह, कहा- पढ़ें संविधान, उसमें भी 'भारत' का जिक्र

Bharat vs India: विपक्ष को विदेश मंत्री एस.जयशंकर की सलाह, कहा- पढ़ें संविधान, उसमें भी 'भारत' का जिक्र

S. Jaishankar: G20 समिट के बीच ये खबर आई कि मोदी सरकार देश का नाम 'इंडिया' से बदलकर 'भारत' कर सकती है। इसको लेकर भी विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए, जिस पर अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पलटवार किया है। साथ ही 'भारत' नाम का विरोध करने वालों को संविधान पढ़ने की सलाह दी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि 'भारत' शब्द का जिक्र संविधान में है। 'इंडिया दैट इज भारत', ये बात संविधान में है। ऐसे में मैं उन लोगों को संविधान पढ़ने के लिए कहूंगा, जो इसका विरोध कर रहे हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने समिट के साथ सरकार 'इंडिया' को 'भारत' करने जा रही, तो उन्होंने कहा कि देखिए जब आप भारत कहते हैं, तो उसका एक अर्थ, एक समझ और एक अनुमान होता है। हमारे संविधान में भी इसी तरह की बात है।

वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने इसको लेकर भी मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने देश का आधिकारिक नाम भारत करने को सिर्फ और सिर्फ नाटक करार दिया। विपक्ष का दावा है कि उनकी एकजुटता से पीएम मोदी डरे हुए हैं, ऐसे में ये सब कर रहे।

राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी20 की बैठक होने जा रही है। इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डिनर आयोजित करेंगी, जिसका कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat है। ऐसे में कयास जताए जा रहे कि मोदी सरकार देश का आधिकारिक नाम भारत करेगी। बीजेपी नेताओं ने भी इस पर खुशी जताई, ऐसे में इस बात को और बल मिल गया।

वहीं विपक्षी दलों ने G20 की तैयारियों पर भी सवाल उठाए थे। जिस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि अगर किसी को लुटियंस दिल्ली या विज्ञान भवन ज्यादा सुविधाजनक लग रहा, तो ये उनका विशेषाधिकार है। वो वहीं तक सीमित रहे हैं। ये नई सरकार है, इसका विचार अलग है। ऐसे में समिट के लिए खास जगहों को चुना गया।