Mar 15, 2023, 20:44 IST

कोविड 19: फिर जानलेवा हुआ कोरोना; बीते 24 घंटों में 5 लोगों की गई जान, 294 नए मामले

कोविड 19: फिर जानलेवा हुआ कोरोना; बीते 24 घंटों में 5 लोगों की गई जान, 294 नए मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर से जानलेवा साबित होने लगा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से 5 लोगों की जान चली गई है, जबकि 294 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 319 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब कोरोना संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,56,970 पर पहुंच गया है।
देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 8,000 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220,64,71,236 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,91,956 है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 85 की वृद्धि हुई है।
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 40, गुजरात में 35, तेलंगाना में 35, दिल्ली में 24, तमिलनाडु में 12, गोवा, कर्नाटक और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में आठ-आठ, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में छह-छह, राजस्थान और उत्तराखंड में पांच-पांच, चंडीगढ, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और मध्य प्रदेश में दो-दो, ओडिशा में एक मामले बढ़े हैं। वहीं कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो, उत्तराखंड में एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई।