Sep 9, 2023, 14:47 IST

G20 Summit Delhi 2023: जी20 सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

G20 Summit Delhi 2023: जी20 सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

G20 Summit Delhi 2023: दुनिया के 20 पावरफुल देशों के ग्रुप जी20 की भारत मेजबानी कर रहा है. आज से 2 दिवसीय जी20 सम्मेलन की शुरुआत हो रही है. जी20 शिखर सम्मेलन में 9 सितंबर का कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.

जी20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हो रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्लीकी सुरक्षा कड़ी की गई है. आज दिल्ली में ट्रैफिक प्रभावित होगा. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. जी20 सम्मेलन में आए वैश्विक नेताओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. प्रगति मैदान और आसपास के इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. 2 दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक प्रभावित रहेगी.

जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी20 सम्मेलन के लिए भारत नहीं आए हैं. भारत ने कई अन्य देशों को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया है.