Apr 9, 2025, 12:19 IST

कशिका कपूर ने ‘Love Your Father’ से की दमदार शुरुआत, कहा- “अल्लू अर्जुन सर के साथ काम करना मेरा सपना है”

कशिका कपूर ने ‘Love Your Father’ से की दमदार शुरुआत, कहा- “अल्लू अर्जुन सर के साथ काम करना मेरा सपना है”

तेलुगु सिनेमा को एक नया और उभरता हुआ चेहरा मिला है – कशिका कपूर। उन्होंने अपनी पहली फिल्म Love Your Father से सभी का दिल जीत लिया है। यह एक भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा है, जिसे तेलुगु राज्यों में खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शकों और समीक्षकों ने इसकी कहानी के साथ-साथ कशिका  की परिपक्व और दमदार एक्टिंग की भी खूब तारीफ की है।

इस फिल्म में कशिका  ने एक गहराई वाले किरदार को बड़ी संजीदगी और आत्मविश्वास के साथ निभाया है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने न सिर्फ दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म की सफलता ने कशिका को साउथ इंडियन सिनेमा की एक नई और चमकती हुई स्टार के रूप में स्थापित कर दिया है।

फिल्म को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, कशिका कपूर ने हाल ही में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी ख्वाहिशें जाहिर कीं। एक दिलचस्प खुलासे में उन्होंने बताया कि वो भारतीय सिनेमा के “स्टाइलिश स्टार” और “आइकन स्टार” कहे जाने वाले अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी फैन हैं।

कशिका ने कहा,

“अल्लू अर्जुन सर एक कमाल के एक्टर हैं – उनका चार्म, स्टाइल और एक्टिंग के लिए समर्पण बेहद प्रेरणादायक है। मैं हमेशा से उनकी अदायगी की दीवानी रही हूं। उनके साथ एक दिन स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा होगा। उनके सिनेमा की दुनिया का हिस्सा बनने की सोच से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।”

ये ख्वाहिश ऐसे वक्त पर सामने आई है जब अल्लू अर्जुन ने निर्देशक एटली के साथ एक बड़े लेवल की साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म की घोषणा की है, जिसने पहले ही इंडस्ट्री में काफी हलचल मचा दी है। कशिका  कपूर की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है, और वो ये साबित कर रही हैं कि वो इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने आई हैं। उनका जुनून और बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने की चाह ये दिखाती है कि वो अपने करियर को लेकर कितनी गंभीर और पैशनेट हैं।

National