New Delhi: सिंगर कैलाश खेर के फैंस लिए बुरी खबर है। सिंगर पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हमले की खबर आ रही है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। सिंगर बिल्कुल ठीक हैं।
बताया जा रहा है कि सिंगर हम्पी उत्सव में अपनी आवाज का जादू बिखरने के लिए पहुंचे थे जहां कुछ लोगों ने उन पर बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
कैलाश खेर कर्नाटक में हुए हम्पी उत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। जहां वो हजारों की भीड़ में अपनी आवाज का जादू बिखरे रहे थे तभी अचानक दो लोगों ने सिंगर पर बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को संभालते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में पहुंच कर सिंगर ने सिर्फ हिंदी गाने ही गाए थे और इस बात से वहां मौजूद कुछ लोगों को बुरा लगा। नाराज लोगों का कहना था कि उन्होंने कन्नड़ में एक भी गाना नहीं गाया। पुलिस ने सिंगर पर हमला करने वाले जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान प्रदीप और सुरह के तौर पर हुई है।
भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023
हालांकि सिंगर की टीम की तरफ से अभी तक हमले को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया गया है। खुद कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर उत्सव से जुड़े कुछ वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो स्टेज पर खड़े होकर गाना गा रहे हैं। वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।