जोधपुर. अपनी शादी की तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए एयर इंडिया मुंबई की फ्लाइट से फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ जोधपुर पहुंचे। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की 9 दिसम्बर को तीसरी शादी की वर्षगांठ है।
सड़क मार्ग से पाली के जवाई बांध स्थित जवाई रिसॉर्ट के लिए रवाना हुए। जहां केक कटिंग कर एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जाएगी। विक्की और कैटरीना जैसे ही एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरे और एयरपोर्ट बिल्डिंग में पहुंचे तो यात्रियों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड सी लग गई। पिंक कलर का सलवार सूट पहने कैटरीना कैफ का हाथ पकड़ कर विक्की कौशल एयरपोर्ट से बाहर आए और सड़क मार्ग से जवाई के लिए रवाना हुए।