Updated: Apr 22, 2023, 17:18 IST

अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर वापस मिला ब्लू टिक, ट्वीट कर बिग बी ने गाया गाना- तू चीज़ बड़ी है musk musk...

अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर वापस मिला ब्लू टिक, ट्वीट कर बिग बी ने गाया गाना- तू चीज़ बड़ी है musk musk...

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर ब्लू टिक फिर से मिल गया है। ट्विटर ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म से वेरिफाइड यूजर्स के ब्लू टिक हटा लिए । ट्विटर ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ ऐसे लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए हैं जिन्होंने ब्लू प्लान नहीं खरीदा था।


इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा था कि उन्होंने पैसे भर दिए हैं, उन्हें उनका ब्लू टिक वापस दे दिया जाए। अब अमिताभ बच्चन को ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस मिल गया है।

ब्लू टिक वापस मिलने पर अमिताभ ने ट्विटर सीइओ एलन मस्क को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा- ऐ मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका। उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे। अब कै बताई भैया गाना गाए का मन करत है हमार! सनबो का इ लियो सुनो : तू चीज बड़ी है मस्क मस्क तू चीज बड़ी है मस्क!