OMG 2 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म 'OMG 2' शुक्रवार, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही धीमी चाल चल रही है।
वहीं अब तीसरे दिन तक भी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना काफी मुश्किल हो रहा है। फिल्म ने पहले दिन केवल 10 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी रफ्तार दिखी, 14-15 करोड़ के आस-पास रही। हालांकि, तीसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है।
फिल्म ने अपने रिलीज के तीसरे दिन 17.50 करोड़ का बिजनेस किया, जो अब भी फिल्म के बजट को देखते हुए बेहद कम है। फिल्म को 100-150 करोड़ तक बताया जा रहा है, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म अपने बजट के आधे तक भी पहुंच नहीं पाई है। यानी फिल्म के लिए वीकेंड का दिन भी फीका साबित हुआ।